नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अयूब कालिया ने वितरित की खाद्य सामग्री

जीवन व्यतीत करने में कठिनाई का सामना कर रहे मजदूर लोग
(अनिल शर्मा)
मवाना।नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए नगरपालिका परिषद मवाना में लॉकडाउन लगा हुआ है। नगर के कई क्षेत्र हॉट स्पॉट में है। जिस कारण बेघर व्यक्ति, प्रवासी श्रमिक लॉकडाउन के कारण फंसे हुए व्यक्ति व राहत कैंप एवं अन्य स्थलों पर शरण लिए हुए व्यक्तियों को नगर पालिका परिषद मवाना द्वारा 160 पैकेट खाद्य सामग्री 5 किलोग्राम आटा,  3 किलोग्राम चावल,  500 ग्राम दाल  मसूर, 500 ग्राम दाल मूंग,  1 किलो ग्राम नमक, आधा किलो सरसों का तेल, 3 किलो आलू वितरण का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मवाना के चेयरमैन अयूब कालिया द्वारा किया गया। नगर पालिका परिषद मवाना के चेयरमैन अयूब कालिया ने हस्तिनापुर और अटौरा रोड पर गरीब जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए खाद्य सामग्री वितरित की।  चेयरमैन अयूब कालिया ने बताया कि लॉकडाउन चलते हुए एक माह से अधिक हो गया है। ऐसे समय में जहां पूरी दुनिया इस महामारी से बचने के लिए अपने घरो पर रहकर सावधानिया बरत रही है। वही गरीब, मजदूर व असहाय लोगों को आम जीवन व्यतीत करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। गरीब मजदूर व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर पालिका द्वारा खाद्य सामग्री वितरित की गई।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार