कोरोना को लेकर अब घट रही जांच कराने वालों की तादाद


(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर:--- लॉकडाउन लागू होने के एक सप्ताह तक लोग अपने गांव घरों को वापस लौटते रहे, जिससे ग्रामीणों में बाहर से आये व्यक्तियों को लेकर शंकाएं पनपी तथा कुछ व्यक्तियों के स्वास्थ्य को लेकर  ग्रामीणों द्वारा पुलिस तक को सूचना दी गयी। हजारों व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल व गाँव गाँव मे जाकर की गयी। दो सप्ताह बीत जाने के बाद अब चन्द ही व्यक्ति जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।


मुज़फ्फरनगर जनपद के ब्लॉक मोरना क्षेत्र में लॉकडाउन का पहला सप्ताह भारी संवेदनशील रहा। भारी संख्या में ग्रामीण दूसरे प्रदेशों व प्रदेश के दूसरे जिलों से घर लौटते रहे। अप्रैल माह के प्रथम दिन भोपा क्षेत्र के ग्राम रूडकली में तबलीगी जमात के सदस्यों को भोपा पुलिस द्वारा गांव से बाहर स्थित एक  मकान में 15 दिनों के लिए क्वारंटाईन किया गया तथा भोकरहेडी लौटे तबलीग जमात के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच कर 15 दिनों के लिए कस्बे के ही मदरसे में क्वारंटाईन किया गया है। भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक अप्रैल को 212, दो अप्रैल को 56, तीन अप्रैल को 51 व चार अप्रैल को 56 व्यक्तियों की जांच की गई। इसके उपरान्त प्रतिदिन 10 से 20 व्यक्ति ही अस्पताल में अपनी जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के लिए दूसरा सप्ताह अभी तक राहत प्रदान करने वाला है। आने वाले समय में अगर सबकुछ ठीक रहा तो क्षेत्र के नागरिकांे के लिए यह कदम जीत की ओर होगा।


--------------------------------------–---------------


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार