किसानों को अपना माल मंडी तक पहुँचाने की छूट दी गयी है जबकि आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगायी गयी

बुलंदशहर/स्याना (शब्बीर अहमद): प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन के दूसरे चरण की जैसे ही घोषणा की है, स्याना में पुलिस प्रशासन ने उस पर सख्ती से अमल कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसका असर कृषि उत्पादन मण्डी समिति में प्रातःकाल में देखने को मिला, जहाँ किसानों को अपना माल मंडी तक पहुँचाने की छूट दी गयी है जबकि आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगायी गयी है। जहाँ पर प्रातःकाल में आम जनता भी बड़ी संख्या में पहुँच रही थी। कोविड 19 के मद्देनजर पुलिस प्रशासन व मण्डी समिति के अधिकारियों द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मंडी इंस्पेक्टर महकार सिंह ने बताया कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है और मंडी को सैनिटाइज़ करने का काम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मण्डी में आढ़तियों व किसानों के अलावा अन्य लोगो को आने जाने की इजाजत नही दी जा रही है। इसी क्रम को रोजाना बदस्तूर रखा जायेगा।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति