भाजपा का स्थापना दिवस ध्वजारोहण कर मनाया, भाजपाईयों ने घर पर मास्क तैयार कर लोगों को बांटे


नईम चौधरी
मीरापुर।भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के आहवान पर पार्टी का 40वाँ स्थापना दिवस मण्डल अध्यक्ष के आवास पर पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण कर तथा प0 दीनदयाल उपाध्याय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर मनाया। भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवम राजवंशी के आवास पर एकत्र हुए।इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवम राजवंशी ने प्रदेश अध्यक्ष के आहवान पर अपने आवास की छत पर पार्टी ध्वज स्थापित किया तथा ध्वजारोहण करने के उपरान्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी ध्वज को प्रणाम किया।इसके उपरान्त कार्यकर्ताओं ने प0 दीनदयाल उपाध्याय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के सम्मुख डीप प्रज्वलित किया व पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी।इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर मे कोरोना से बचाव के लिए मास्क तैयार कर घर घर जाकर लोगों को मास्क वितरित किये।इस दौरान शिवम राजवंशी,अजीत तितोरिया, अंकुर अरोरा,सरताज सैफ़ी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार