सरधना में नगर पालिका की ओर से बांटे गए मास्क, करोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक।


अहमद हुसैन


कोरोना वायरस के कहर से आज 62 मुल्कों दहशत का माहौल है ।प्रत्येक मुल्क इससे बचाव के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। चीन से चला वायरस धीरे-धीरे विश्व के कई हिस्सों में पैर जमा चुका है। देश  में भी इसके कई मरीज अलग-अलग हिस्सों में पाए जा चुके हैं जिसको लेकर भारतीय स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना होकर इससे बचाव के रास्ते तलाश रहा है तथा इस वायरस से किस तरह बचाया जाए इस पर लोगों को जागरूक भी कर रहा है सरकार के अलावा समाज संगठन  और सरकार के अन्य महकमें भी लोगों को इस वर्ष के प्रति जागरूक कर रहे हैं उसी के चलते आज सरधना नगरपालिका के अधिकारियों ने नगर में लगभग आधे दर्जन जगहों पर मुंह पर लगाने वाले महक वितरित किए तथा वाइरस से बचाव के उपाय भी लोगों को बताएं  आज नगर पालिका चेयरपर्सन सबिला अंसारी,अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव जैन, अध्यक्षा पुत्र शावेज अंसारी के नेतृत्व में चले मास्क वितरित कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों को मास्क वितरित किए गए साथ ही इस खतरनाक वायरस से बचाव के तरीके भी लोगों को समझाएं। अशोक स्तंभ पर मास्क वितरण करने पहुंचेशावेज अंसारी ने बताया कि यह सभी मास्क नगर के व्यापारी शकुंतला इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अर्पित जैन की ओर से डोनेट किए गए हैं आज जिन का वितरण नगर में किया गया है मास्टर वितरण कार्यक्रम के अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव जैन, सभासद पंकज ताली इमरान, ठाकुर सोहन वीर सिंह आदि का प्रमुख योगदान रहा।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..