मस्जिद की विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

 


               (अहमद हुसैन)
 विवादित दीवार गिराए जाने को लेकर।दूसरे पक्ष ने भी सीओ को दी तहरीर।
 खुद ही दीवार गिराकर विवादित भूमि पर कब्जा करने का लगाया आरोप 


मस्जिद की विवादित दीवार गिराने के बाद फिर मामला गरमाया 
 जुल्हेड़ा रोड स्थित चौकी वाली मस्जिद के इमाम इस्तियाक अली पुत्र मंजूरा ने सीओ सरधना के यहाँ प्रार्थना पत्र देते हुए बताया के मस्जिद की पूरब दिशा की दीवार को भूमाफिया इरफान पुत्र अल्ताफ शमीम पुत्र अज्ञात तथा उनके साथियों ने रात्रि में हो रही बरसात का फायदा उठाते हुए कैंटर की टक्कर मारक गिरा दिया है। बताया गया कि उक्त आरोपी दीवार को पहले भी गिरा चुके हैं और मस्जिद की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं। बताया गया कि इस संबंध में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है और उक्त आरोपी फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा कर मामले को दबाव बनाने का प्रयास करता रहता है। उक्त आरोपी पहले भी उसे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके है। इस्तियाक ने बताया कि उक्त आरोपियों द्धारा दीवार गिराए जाने के तुरंत बाद इस संबंध में रात्रि में ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी पुलिस ने गिराई गई दीवार को पुनः बनवाए जाने का आश्वासन भी दिया था। इस्तियाक ने अपनी जान का खतरा भी बताया है इस्तियाक ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर समीम पुत्र सलीम निवासी सिंघावली की तरफ से भी थाने में एक तहरीर दी गई जिसमें इस्तियाक पुत्र मंजूरा निवासी गांव जसड़ सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए बताया गया कि उक्त लोगों ने दीवार को गिराया है जबकि उसके पास जमीन का बैनामा है। पहले विवाद होने पर मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
True story


 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार