खतौली के भाजपा विधायक पर लाइसेंसी पिस्टल तान दी गई,इसके बाद हडकंप मच गया ,आनन-फानन में गिरफ्तारी,लोडिड पिस्टल बरामद
खतौली के बुआड़ा रोड स्थित एक वेंकट हॉल में देर रात खतौली के भाजपा विधायक पर लाइसेंसी पिस्टल तान दी गई। इसके बाद हडकंप मच गया आनन-फानन में विधायक पर पिस्टल तानने वाले दोनों लोगों को पकड़ लिया गया।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।बताया जाता है कि शनिवार की देर रात विवाह समारोह के दौरान यह घटना हुई ।पकड़ा गया आरोपी बुआडाकला निवासी हरि स्वरूप शर्मा बताया गया है। जो कि पहले भी किसी अन्य मामले में जेल भी जा चुका है। विधायक की ओर से खतौली पुलिस को तहरीर दी गई है ।इधर अपने समर्थकों के साथ विधायक विक्रम सैनी भी थाने पहुंच गए। और पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा । true स्टोरी ।
वही स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कही,इसके अलावा पकड़े गए लोगो का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. वही दूसरी और जानकारी मिली है कि यह मामला ब्राह्मण समाज को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बढ़ गया था, देर रात ब्राह्मण समाज के लोगो ने भी थाने पर विधायक के खिलाफ़ प्राथना पत्र दिया है।