जिले की पशु पैंठो के विरोध में शिवसेना ने योगी को भेजा ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर ।  शिव सेना ने जनपद में अनेक स्थानों पर लगाई जा रहीं पशु पैंठ को बंद कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा ।ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री  ने कहा था प्रदेश में कही भी नई पशु पेठ नही शुरू की जाएगी परन्तु मुज़फ्फरनगर में सत्ताधारी नेताओ के इशारों पर गोकशी के लिए बदनाम बुढ़ाना में दभेड़ी ,भडल पशु पेठ बागपत मुज़फ्फरनगर बार्डर ,वहलना चोक के पास,पापारसी पशु पेठ, सहित अनेक स्थानों पर पशु पेठ खुलवा दी गई है ।शिव सेना नेताओ ने कहा कि इन पशु पीठो के द्वारा गोतस्करी व गोहत्या को बढ़ावा मिल रहा है व इनमें पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है । पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि अभी पिछले दिनों कुछ लोगो द्वारा बुढ़ाना की पशु पेठ को बंद कराने की मांग को लेकर धरना दिया गया था, जिसमे शिव सेना ने भी समर्थन दिया था हमने उन्हें भी कहा था कि केवल एक ही पेठ को बंद कराने की मांग क्यो सभी अवैध पीठ बन्द होनी चाहिए, पर बाद में हमने देखा कि उस धरने पर कुछ ऐसे व्यक्ति भी देखे गए जो खुद अन्य पशु पीठो में पार्टनर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज सैनी, जिला प्रमुख नरेंद पवार,शिव सेना नेता डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, जिला महासचिव शरद कपूर,जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला संगटन मंत्री राजेश कश्यप, नगर प्रमुख लोकेश सैनी , जिला उप प्रमुख अनुज चौधरी ,जिला मीडिया प्रभारी वैभव यादव, आलोक अग्रवाल , युवा जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा,,अवनीश चौहान, अखिलेश पूरी,अंकित पाल,संजय चौधरी,संजय गोयल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत