विवाहिता पर चाकू से हमला
बागपत में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नही ले रही है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एक महिला पर चाकूओं से हमला करने की वारदात सामने आई है महिला के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगो पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है वही सूचना पर पहुँचे परिजनों ने महिला को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है ।
बता दे कि बडौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का रोड का ये मामला है जहां पर अंजुम पत्नी अमजद का गला रेतकर जानलेवा हमला किया गया है । बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला की एक साल पहले ही शादी हुई थी और उसके पति अमजद का किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर था जिसके चलते वह आय दिन अंजुम के साथ मारपीट भी किया करता था । कुछ दिनों पहले भी अंजुम को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था जिसके बाद दोनों पक्षो में फैसला करा दिया गया था । लेकिन मंगलवार की सुबह दोनो पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते आरोप है कि अमजद ओर उसके परिजनों ने पीड़ित महिला अंजुम पर गला रेतकर जानलेवा हमला किया और आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर मौके से फरार हो गए । वही सूचना मिलते ही पीड़ित महिला के परिजन उसके ससुराल पहुँचे ज़हा उन्होंने अंजुम को लहूलुहान हालत में देखा और उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए एक निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया । वही सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है