जलभराव से आज़िज़ बाशिंदों ने लगाया जाम.... बोले! मुर्दाबाद

(फरमान)


मुज़फ्फरनगर। सरवट फाटक के निकट गांधी कालोनी रोड पर पानी भरे रहने से नाराज़ क्षेत्रवासियों ने जाम लगा दिया। सवेरे से सड़क पर बल्ली लगाकर रास्ता बंद करने से राहगीर परेशान है। लोगो को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, हैरानी की बात यह है कि सवेरे से लगे जाम स्थल पर किसी भी पुलिस कर्मी ने पहुंचना गवारा नही किया। यह जब है तब जाम स्थल से गांधी कालोनी चौकी चन्द कदमो की दूरी पर है। राहगीर बहुत परेशान है, क्षेत्रवासी रास्ता खोलने को तैयार नही, मगर किसी प्रशासनिक अधिकारी की का ध्यान नही इधर। कही ऐसा न हो कि राहगीरों व क्षेत्रवासियो में टकराव की स्थिति पैदा हो जाये, और फिर पुलिस हाथ मलती रह जाये। लोगो ने मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह