दो लुटेरों को हुई सजा

मुजफ्फरनगर। लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को अदालत में दोषी साबित किया गया, जिसके बाद उसे 6 माह की कैद की सजा सुनाई गई। कैराना के अस्थायी निवासी खानाबदोश जोनी पुत्रा जरीन को पफुगाना पुलिस ने लूट के मामले में जेल भेजा था, आरोपी जेल में ही बंद चल रहा था। इस मामले की सुनवाई मंगलवार को न्यायालय में हुई, जहां से उसे 6 माह की सजा सुनाई गई है। वहीं दूसरी ओर तितावी पुलिस द्वारा जेल भेजे गये गयूर पुत्र हसन निवासी बुडीना खुर्द को लूट के मामले में चार साल की सजा सुनाई गई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बदमाशों के खिलापफ पुलिस अपने स्तर से भी पैरवी कर रही है, ताकि सजा के अभाव में कोई बदमाश छूट न जाये।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच