डी ए वी मंसूरपुर के बाल खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन
डी. ए. वी संस्था के तत्वाधान में खेलो को प्रोत्साहित करने के लिए भिन्न- भिन्न स्थानों पर प्रतिवर्ष विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष एस. एफ. डी. ए. वी., मन्सूरपुर को क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, योगा एवं बाॅलीबाल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। 19 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुई दो दिवसीय हुई क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, योगा एवं बाॅलीबाल प्रतियोगिता में डी. ए. वी. मन्सूरपुर, डी. ए. वी. मेरठ, डी. ए. वी. बागपत, डी. ए. वी. हापुड, डी. ए. वी. पिलखुवा की बायॅज एवं गल्र्स टीमें प्रतिभागी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या पूनम पंवार एवं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिकाओं द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम पवांर ने कहा कि खेलो से न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है अपितु इससे खेल भावना के साथ- साथ अनुशासन का गुण भी उत्पन्न होता है। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के नन्हे छात्र- छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम पवांर ने प्रतिभागियो से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन कर श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए डी. ए. वी. संस्था प्रतिवर्ष खेलो का आयोजन बडे पैमाने पर करती आ रही है। विभिन्न कार्यक्रमो के उपरान्त अन्त में डी. ए. वी. गान के साथ ही क्रिकेट मैच का प्रारंभ किया गया।
प्रथम क्रिकेट बाॅयज मैच डी. ए. वी. पिलखुवा व डी. ए. वी. हापुड के बीच हुआा जिसमें डी. ए. वी. पिलखुवा ने विजय अपने नाम की। दूसरा मैच डी. ए. वी. मन्सूरपुर व डी. ए. वी. बागपत के मध्य हुआ जिसमें डी. ए. वी. मन्सूरपुर ने एकतरफा जीत हासिल की। सेमीफाइनल मैच डी. ए. वी. मेरठ व डी. ए. वी. पिलखुवा के बीच जिसमे डी. ए. वी. मेरठ ने जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल मैच डी. ए. वी. मन्सूरपुर व डी. ए. वी. मेरठ के मध्य हुए रोमांचक मुकाबले मे डी. ए. वी. मेरठ ने जीत हासिल कर डी. ए. वी. जोनल में अपनी जगह बनाई। क्रिकेट गल्र्स का फाइनल डी. ए. वी. मन्सुरपुर व डी. ए. वी. बागपत के बीच हुआ जिसमें डी. ए. वी. मन्सूरपुर ने एकतरफा जीत हासिल कर ट्राफी अपने नाम की। वही कबड्डी बाॅयज में पहला मुकाबला डी. ए. वी. मन्सूरपुर व डी. ए. वी. बागपत के बीच हुआ जिसमें डी. ए. वी. बागपत ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई दूसरा मुकाबला डी. ए. वी. हापुड व डी. ए. वी. मेरठ के बीच हुआ जिसमें डी. ए. वी. हापुड ने एकतरफा जीत हासिल की। फाइनल कबड्डी का मुकाबला डी. ए. वी. बागपत व डी. ए. वी. हापुड के बीच बहुत ही रोमांचक रहा जिसमें डी. ए. वी. बागपत ने जीत हासिल कर डी. ए. वी. जोनल में स्थान पक्का किया। बाॅलीबाल बाॅयज मुकाबले के फाइनल में डी. ए. वी. मेरठ ने डी. ए. वी. बागपत को हराकर जोनल में जगह बनाई। वही टेबल टेनिस बाॅयज मुकाबला डी. ए. वी. मन्सूरपुर व डी. ए. वी. पिलखुवा में मध्य हुआ जिसमें सिंगल्स व डबल्स मेडी. ए. वी. मन्सूरपुर ने एकतरफा जीत हासिल कर जोनल मे अपनी जगह पक्की की। वही योगा बाॅयज में डी. ए. वी. मन्सूरपुर, डी. ए. वी. मेरठ, डी. ए. वी. बागपत, डी. ए. वी. हापुड, डी. ए. वी. पिलखुवा के मध्य हुआ जिसमे डी. ए. वी. मेरठ ने जोनल में अपना जगह पक्की की तथा योगा गल्र्स में डी. ए. वी. मन्सूरपुर, डी. ए. वी. हापुड व डी. ए. वी. मेरठ के मध्य हुआ जिसमे डी. ए. वी. मन्सुरपुर ने जीत हासिल कर जोनल में जगह पक्की की। क्रिकेट गल्र्स, टेबल टेनिस बाॅयज व योगा गल्र्स में डी. ए. वी. मन्सूरपुर ने ट्राफी अपने नाम कर अपने विद्यालय का नाम ऊँचा किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम पवंार ने खेलो के महत्व को बताते हुए कहा कि खेलो से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। तथा खेल छात्रो मे अनुशासन की भावना को उत्पन्न करता है। वहीं विद्यालय के खेल एवं शारीरिक प्रमुख श्री रोहिन कुमार व सौवीर सिंह ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि छात्रों की मेहनत और लगन से ही खिलाडियों ने सफलता प्राप्त अपने उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम पवांर ने विद्यालय के शारीरिक प्रमुख श्री रोहिन कुमार व सौवीर सिंह के साथ- साथ समस्त स्टाॅफ को दिया।