धरना कलक्टर के दफ्तर या जेल दोनों में से एक
*मास्टर विजयसिंह का धरना कलेक्ट्रेट में होगा या फिर होगा मुजफ्फरनगर जेल में- राकेश टिकैत
भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि मास्टर विजयसिंह के 24 सालों के धरने को प्रशासन की तानाशाही चलते कुचलने वाला काम किया गया है भाकियू हमेशा से आंदोलन ओर आंदोलनकारियों का सम्मान करती है भाकियू की 25 सितंबर को लखनऊ प्रदर्शन के बाद मुजफ्फरनगर आकर जल्दी ही मास्टर विजयसिंह प्रकरण पर निर्णय लिया जाएगा
मास्टर विजयसिंह के खिलाफ भद्दा फर्जी मुकदमा लिखा गया है इसलिए मास्टर जी का धरना या तो अब कलेक्ट्रेट में होगा या फिर जेल में होगा प्रशासन की छूट है दोनो विकल्पों में से जो चाहे चुन लें। भाकियू करेगी मास्टर जी को समर्थन । मास्टर जी का हर जाति धर्म के लोग सम्मान करते हैं उनका अपमान यूनियन बर्दाश्त नही करेगी लखनऊ के बाद जल्दी होगा जिले पर बड़ा आंदोलन।