Posts

टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने सेवानिवृत आदर्श शिक्षक अरशद अली का किया सम्मान

Image
मुज़फ्फरनगर ।  टीचर्स सेल्फ केयर टीम(TSCT) ज़िला टीम द्वारा रामपुरम में आदर्श शिक्षक  सय्यद अरशद अली के सेवानिवृत्त होने पर उनको सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला संयोजक भारत कुमार ने और संचालन ए० रहमान ने  किया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ज़िला टीम द्वारा रामपुरम में वकील अहमद के निवास स्थान पर एक कार्यक्रम आयोजित कर  सय्यद अरशद अली जिन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में अपने जीवन के 32 साल शिक्षा और शिक्षकों की सेवा में समर्पित किये, को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ज़िला टीम द्वारा उन्हें उपहार और सम्मान पत्र देकर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद करके आभार प्रकट किया। इस अवसर पर TSCT के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ० फर्रुख हसन ने कहा कि सय्यद अरशद अली ने विभाग में शिक्षा और सेवा के प्रति निस्वार्थ भाव से काम करके बहुत सम्मान और नाम कमाया है। आप बहुत लम्बे समय तक सदर ब्लॉक के निर्विरोध अध्यक्ष रहे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी ईमानदारी से किया यही वजह है कि आज हर संगठन, हर विद्यालय और हर शिक्षक व विभागीय कर्मचारी उनको सम्मानित कर...

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जानसठ में समस्त 126 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व नोडल अध्यापक का उन्मुखीकरण किया गया

Image
जनपद मुजफ्फरनगर में इको क्लब मिशन फॉर लाइफ के अंतर्गत शिक्षा निदेशालय  दिल्ली तथा परियोजना कार्यालय लखनऊ में आनंद पांडे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में  इको क्लब मिशन फॉर लाइफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा इको क्लब मिशन फॉर लाइफ के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना , उनको एक उत्कृष्ट नागरिक बनाने हेतु शिक्षा निदेशालय दिल्ली के द्वारा प्रोग्राम चलाया जा रहा है।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौहान, जिला समन्वयक सुशील कुमार व समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर के निर्देशन में सभी विद्यालयों का इको क्लब मिशन फॉर लाइफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अति अनिवार्य है। इसी क्रम के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक जानसठ में विद्यालय समय के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जानसठ में समस्त 126 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व नोडल अध्यापक का उन्मुखीकरण किया गया तथा प्रशिक्षण के समय ही सभी का रजिस्ट्रेशन इको क्लब मिशन फॉर लाइफ पोर्टल पर कराया गया जिन विद्यालयों में ओटीपी प्राप्त न होने की समस्या सामने आ रही थी। एस...

शिफा की सफलता पर झूमा परिवार, UDO टीम ने दी मुबारकबाद

Image
  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद U P Board की हाई स्कूल (10 Class)  की परीक्षा में उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी शमीम कस्सार की पुत्री शिफा ने 78% मार्क्स में उत्तीर्ण की।   शिफा नवाब अजमत अली खान गर्ल्स इन्टर कालेज की छात्रा है। इस मौके पर तहसीन अली असारवी,हाजी शकील, कलीम त्यागी, हाजी सलामत राही,असद फारूकी, गुलफाम अहमद, बदर खान, सलीम अहमद सलमानी, फरुख हसन,  मा0नदीम मलिक, इशरत त्यागी, साजिद त्यागी, मौलाना मूसा कासमी, डा0शमीमुल हसन, कारी तौहीद, मा0इम्तयाज मास्टर खलील कारी सलीम महरबानआदि ने मुबारक बाद पेश की।  

मुज़फ्फरनगर मे मोमबत्ती जला कर दी गई पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि,

Image
  नगर अध्यक्ष शहजाद राव  के नेतृत्व में  मोमबत्ती जला कर दी पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि इरशाद राव मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन (अ ) महानगर अध्यक्ष शहजाद राव के नेतृत्व में पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए शहीदों को श्रीद्धाजलि  अर्पित की,तथा कहा की पूरा देश एक जुट होकर मृतकों के परिजनों के साथ व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा हैं।  पर्यटन स्थल पर हुवे इस हमले की निंदा करते हुवे सरकार से मांग की आतंकियों व उनके आकाओं के खिलाफ  कठोर से कठोर कदम उठाकर ऐसी सजा दी जाए जो नजीर बने , इंसानियत के हत्यारे किसी हाल में बचने नहीं चाहिए। इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक  की नगर की  पुरी टीम उपस्थित रही मुख्य रूप से मोहसिन अंसारी , नौशाद कस्सार ,अब्दुल चौहान ,गुल शेर मलिक ,अनीस राव ,अहसान राव ,दिलशाद ,बबलू ,सत्तार चौहान ,मजीद ,सहित काफी संख्यां में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने 'बाबा ए उर्दू' को पेश की ख़िराज ए अक़ीदत

Image
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए उर्दू के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत   मुज़फ्फरनगर ।  उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के ज़ेर ए अहतमाम बाबा ए उर्दू मौलवी अब्दुल हक के योम-ए-पैदाइश पर उनको खिराजे अक़ीदत पेश करने और उर्दू जबान के फरोग़ के लिए एक प्रोग्राम अंबा बिहार मुज़फ्फरनगर में हुआ। जिसकी सदारत उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के कोषाध्यक्ष बदरूज़्जमा खान ने की और संचालन डॉक्टर फर्रूख हसन ने किया। इस मौके पर मुजाहिद ए उर्दू मौलवी अब्दुल हक को खिराजे अक़ीदत पेश किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कलीम त्यागी ने कहा की उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पैदा होने वाले मौलवी अब्दुल हक ने उर्दू जबान ओ अदब के फ़रोग में अजीम कारनामें अंजाम दिए हैं। वह एक कामयाब मोहक़्क़ीक, बेमिसाल अदीब और मुमताज खाक़ा निगार थे। उर्दू जुबान के फरोग़ के जज्बे को देखते हुए उनको बाबा ए उर्दू के ख़िताब से नवाजा गया।  तहसीन अली असारवी ने कहा कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के एक मुकदमे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उर्दू जबान के ऊपर एक बहुत बड़ा फैसला सुनाया है इस फैसले से उर्दू जबान के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। हम अदालत के इस फै...

विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

Image
एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के  विपुल जैन को द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत - विपुल जैन को वर्ष 2014 में उत्तर प्रदेश सरकार व वर्ष 2015 में महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा किया जा चुका है सम्मानित इरशाद राव नई दिल्ली। नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित 5 स्टार होटल में द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देभभर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। अवार्ड समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीजीपी व नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस ऑफिसर संजय कुमार द्वारा द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार उनके समाजसेवी कार्याे, अपने प्रोफेशन के माध्यम से समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने, जरूरतमंदों की मद्द करने, लोगों को न्याय दिलाने व साम्प्रदायिक सौहार्द में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए प्रदान किया गया। विपुल जैन ने पत्रकारिता की शुरू...

तहसीन अली असारवी को नेशनल उर्दू अवार्ड मिलने पर मुज़फ्फरनगर मे मना जश्न

Image
  नेशनल उर्दू शिक्षक संघ भारत द्वारा दिल्ली की गालिब एकेडमी मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह मे देश भर के अलग- अलग राज्यों मे उर्दू भाषा का प्रचार प्रसार करने, उर्दू  अदीबो को  सम्मानित किया गया।  इस सम्मान समारोह में मुजफ्फरनगर जिले से  तहसीन अली असारवी को  उर्दू भाषा के विकास में विशेष योगदान पर नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड मिलने पर दिल्ली से सम्मान मिलने पर पहली बार चरथावल आने पर गुफरान लाईट के आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि तहसीन अली असारवी आज चरथावल में एक शादी समारोह में शामिल होने आये थे।  स्वागत करने वाले मे मुख्यरुप से मौ०इमरान,मौ0गुफरान,रिज़वान अहमद, ड0तहसीन समर चरथावली, मौलाना इसहाक, वकील भाई (बरवाला), हाफ़िज़ साजिद, मास्टर रिज़वान इदरीसी, मा0रईसुदीन असारा, गययूर बुढाना, व सोनू ने तहसीन अली असारवी को  मुबारकवाद पेश की है।