वैष्णो देवी हादसा: मवाना की दो बहनों की मौत, नगर में शोक की लहर

अनिल शर्मा 📍 मवाना, मेरठ — मंगलवार को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे ने मवाना नगर को गहरे शोक में डुबो दिया। मोहल्ला तिहाई निवासी नीरा वर्मा और उनकी बहन चांदनी की मौत से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। हादसे के वक्त नीरा का पति अमित वर्मा और नौ वर्षीय बेटी विधि बाल-बाल बच गए। 🕒 हादसे का समय: मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे 🗣️ अमित वर्मा का बयान: “तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। मैंने बेटी का हाथ पकड़कर दौड़ लगाई, लेकिन नीरा और चांदनी पीछे रह गईं और हादसे की चपेट में आ गईं।” 👨👩👧👦 परिवार की यात्रा: सोमवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को हुए हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। 💔 व्यक्तिगत क्षति: - चांदनी की हाल ही में शादी हुई थी - नीरा का शव गुरुवार को मवाना लाया गया - शव पहुंचते ही मोहल्ले में गमगीन माहौल 👥 सांत्वना और समर्थन: - नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाया - बड़ी संख्या में नगरवासी पहुंचे, हर आंख नम 📸 माहौल: मोहल्ले में सन्नाटा, परि...