विप्स में एम्स के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन




विवेकानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल स्टडीज, नई दिल्ली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से  नेत्र शिविर परीक्षण का आयोजन किया गया | इस दौरान प्रो० प्रवीण वशिष्ठ के निर्देशन में एम्स से आई चिकित्सकों की टीम ने लगभग ३०० लोगों का नेत्र परीक्षण किया जिसमें सर्वाधिक संख्या इंस्टिट्यूट के आस-पास रहने वाले लोगों की रही | परीक्षण के उपरान्त कॉलेज प्रबन्धन द्वारा मुफ्त रूप से आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई गई, साथ ही चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार जरूरतमंद मरीजों को चश्मा वितरित करने एवं आवश्यक ऑपरेशन में मदद करने का निर्णय लिया गया | परिसर के समीप झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने इस शिविर को बेहद ही महत्वपूर्ण बताया एवं कॉलेज प्रबन्धन के प्रति आभार प्रकट किया | वाईस चेयरमैन श्री सुनीत वत्स ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी, नोडल अधिकारी, एवं स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया एवं आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया | इस दौरान गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पदाधिकारी प्रो० वरुण जोशी, डॉ० राजेश तिवारी, एवं डॉ० दुर्गेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे | कार्यक्रम अधिकारी प्रो० रेनु वशिष्ठ ने भविष्य में ‘आउटरिच एक्टिविटी’ के माध्यम से छात्रों को सामाजिक कार्यों से जोड़ने पर बल दिया |

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति