नानाजी देशमुख पीएनबी आर0सेटी0 मोरना में पौधे लगाए

 जानसठ । फरीद अंसारी।।। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नानाजी देशमुख पीएनबी आर0सेटी0 मोरना में आर0सेटी0 और महऋषि सुखदेव स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज मोरना का संयुक्त कार्यक्रम किया गया जिसमें उपस्थित ट्रेनिंज एवं डिग्री कॉलेज स्टाफ द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक जागरूकता रैली निकाली गई ।


और उसके पश्चात अनेक प्रकार के छायादार व फलदार वृक्ष संस्थान में लगाए गए जैसे चीकू,अमरूद, आम,लोकाट,पीपल , आदि। 


कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य वरुण सिंह अमित कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया डिग्री कॉलेज से श्रीमती मीनू चौधरी (कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस )श्री चंद्र मोहन स्वरूप भटनागर पुस्तकालय अध्यक्ष एवं एनएसएस की स्वयं सेविकाओं का योगदान रहा जिनमें अनीता पायल, मानसी, तनु, निलक्षी अंशिका ऋतु आदि का कार्य सराहनीय रहा।


संस्थान से अंशु वाणी वत्स, सोनिया, साक्षी, पूजा शिवानी और मनीषा, सौरभ कुमार व पूनम ने भाग लिया।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..