तीन दोस्तो पर काल बनकर टूटी मौत

 


मुजफ्फरनगर। दिल्ली से उत्तराखण्ड जा रहे एक परिवार पर मौत काल बनकर टूटी। यहां सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि दिल्ली देहरादून हाईवे पर तेज गति से उत्तराखंड की ओर बढ़ रही कार से चालक का अचानक ही नियंत्रण छूटा और कार की दूसरे वाहन से जबरदस्त भिडंत हो जाने के कारण इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। अन्य घायलों को रैफर कर दिया गया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गये। कार सवार लोग उत्तराखंड घूमने जा रहे थे। अचानक हुए हादसे के बाद सूचना मिलने पर परिजन भी मुजफ्फरनगर पहुंच गये।

 दिल्ली के मौहल्ला रघुवीर नगर निवासी चार लोग कार में सवार होकर उत्तराखंड के लिए निकले थे, जब वह देर रात छपार थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बरला के पास पहुंचे तो इसी बीच अचानक ही कार से चालक का नियंत्रण छूट गया और कार बेकाबू हो गई। कार डिवाईडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी ओर निकल गई, वहां सामने से आते डीसीएम ने कार में सीधी टक्कर मार दी। यह भिड़ंत इतना भयानक थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गये।

 हादसे को लेकर छपार थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली से हरिद्वार की ओर जाती कार का डीसीएम से एक्सीडेंट हुआ है। देर रात कार अचानक ही बेकाबू हो गयी और दूसरी तरफ सड़क पर जा पहुंची। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर कई तरह की बातें सामने आयी हैं, कोई कह रहा है कि कार का टायर पंक्चर होने के कारण यह हुआ तो किसी को कार चालक की नींद की झपकी में यह हादसा होने की संभावना लग रही है। इस हादसे में सुधीर पुत्र सोमपाल, मोनू पुत्र प्रकाश और शैलेश पुत्र रामप्रकाश निवासी रघुवीर नगर दिल्ली की मौके पर मौत हो गई। कार चला रहा बालकराम गंभीर घायल हुआ, पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया। गंभीर अवस्था में उसको वहां से मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया था।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार