एक तरफ़ा प्रेम-प्रस्ताव ठुकराने पर हुई थी छात्रा की हत्या
Shabbir ahmad saifi
बुलंदशहर : खुर्जा थाना देहात क्षेत्र के गांव किर्रा निवासी 16 वर्षीय छात्रा की करीब छह दिन पूर्व सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गयी क्योकि छात्रा ने गांव के ही एक युवक का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था तथा उक्त युवक को थप्पड़ मार दिया था। जिससे युवक ने अपने आपको लज्जित महसूस करते हुए किशोरी के साथ मारपीट की तथा उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने घटना में संलिप्त युवकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि बीती 30 सितम्बर को खुर्जा थाना देहात क्षेत्र के गांव किर्रा निवासी १६ वर्षीय किशोरी अंजली दोपहर के समय ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंची तो पहले से ही उसके इंतजार में खड़े गांव निवासी सुनील ने छात्रा को रोककर उससे अपने प्रेम का इजहार किया था। जिसपर छात्रा ने सुनील के एक तरफ़ा प्रेम का विरोध करते हुए सुनील को थप्पड़ मार दिया। युवती द्वारा थप्पड़ मारे जाने से झल्लाए सुनील ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। हाथापाई में युवती जमीन पर गिर गयी तथा उसका सिर सड़क किनारे पड़े पत्थर में जा लगा। सिर में चोट लगने से युवती की मौत हो गयी। युवती को बेहोश समझकर आरोपी व उसके दो साथियों ने छात्रा का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया तथा आरोपीगण युवती के शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंककर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में माहौल गरमा गया था तथा सभी में भरी रोष देखने को मिला। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छह टीमें गठित की थी। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की पहचान पवन पुत्र देवेन्द्र सिंह, सुनील पुत्र धर्मपाल तथा हिमाशुं तोमर पुत्र रवि तोमर निवासीगण ग्राम किर्रा थाना खुर्जादेहात जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा तथा आरोपी युवक पड़ोस के ही रहने वाले है। कॉल डिटेल तथा जाँच के आधार पर पता चला है कि छात्रा व आरोपी सुनील के मध्य पूर्व में फोन पर बातचीत होती थी लेकिन बीच में उनके सम्बन्ध ख़त्म हो गए थे। जाँच में यह भी पता चला है कि आरोपी घटना को अंजाम देकर बड़ी ही सफाई के साथ गांव में पहुंचे तथा मृतका के पंचनामे से लेकर पोस्टमार्टम को भेजे जाने तक तथा मृतका के परिजनों के साथ ही रहे। पुलिस व स्वाट टीम ने जांच कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया तथा मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।