ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनो ने बताई हत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया
सलीम सलमानी की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मायके पक्ष के लोगों ने गांव में पहुंचकर ससुराल के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया मामला मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना इलाके के ग्राम पंचायत शेरपुर की मजरा शेरपुर नगला का है। गांव निवासी आंचल पत्नी कपिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव कमरे में पंखे पर लटका मिला मामले में पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा लड़की का मायका जो शामली मे थाना कांधला के गांव रसूलपुर में पड़ता है उन लोगों को सूचना दी गई सूचना पर मायके पक्ष के लोगों ने गांव में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और उन्होंने आंचल की हत्या कर शव पंखे पर लटकाने का आरोप लगाया। मृतका आंचल के भाई सागर कुमार ने बताया कि दहेज की खातिर आंचल की हत्या की गई है।मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में एएसपी कृष्णा बिश्नोई भी मौके पर पहुंच गए। और परिजनों से मामले की जांच पड़ताल की।