सफलता को सकारात्मक सोच और टाइम मैनेजमेंट महत्वपूर्ण: डॉ. देवेंद्र
मुजफ्फरनगर।जीवन में कोई भी सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच और टाइम मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है ।यदि छात्र अपने बचपन से ही इन दोनों पक्षों पर ध्यान देंगे तो जीवन में उच्चतम शिखर तक पहुंच सकते हैं ,यह विचार व्यक्त करते हुए आज दीन मोहम्मद राजकीय इंटर कॉलेज कम्हेड़ा में एमिटी विश्वविद्यालय से पधारे हुए अतिथि वक्ता डॉ. देवेंद्र कुमार ने छात्रों से कही ।राजकीय इंटर कॉलेज कम्हेड़ा में एक दिवसीय शैक्षिक एवं मानसिक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान विभाग में अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई डॉ देवेंद्र नागर ने छात्र छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीच के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे सफल हो इस विषय पर महत्वपूर्ण टिप्स भी बच्चों के साथ शेयर किए । बच्चों ने वर्कशॉप के बाद अनेक प्रकार के प्रश्न डॉक्टर देवेंद्र कुमार से पूछे ।जिनका उत्तर डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बच्चों को दिया। बच्चे पूरी तरह वर्कशॉप से संतुष्ट नजर आए । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह ने बच्चों से जीवन में सकारात्मक सोच के साथ-साथ स्वाध्याय करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा जो बच्चे स्वाध्याय करते हैं वे बच्चे जीवन में उच्चतम शिखर तक पहुंच सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में डॉ देवेंद्र कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक पुनीत कुमार, कुलदीप कुमार ,मानसी,मनीषा,लिपिक सोनू कुमार,संजीव कुमार,फरागत अली उपस्थित रहे।