मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेसियों में उबाल, झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रकट

 


मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बयान से कांग्रेसियों में उबाल है। योगी ने  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका ग़ांधी पर टिप्पणी करते हुए झाड़ू लगाने लायक बताया था।

बता दे कि प्रियंका ने पिछले दिनों सीतापुर गिफ्तारी के दौरान झाड़ू से अपने कमरे की सफाई की थी। कांग्रेसियों ने कहा कि योगी का यह बयान महिला विरोधी है। दलित विरोधी है, शर्मनाक  है। देश मे रोज हम सबकी घर की महिलाएं घर की सफाई करती है तथा दलित भाई ( सफाईकर्मी) भी गांव, शहरो को रोज झाड़ू लगाना व सफाई का काम करते है तो क्या ये लोग किसी लायक नही है। ये बयान इनके महिला व दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। इस बयान के खिलाफ महानगर कांग्रेस  कमेटी के अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी के निर्देश पर महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक ने अपने साथियो सहित इंदिरा चौक पर झाड़ू लगाकर सफाई की।

महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री संत होने के बावजूद भी निम्न मानसिकता रखते है। संत सर्व समाज का होता है। संत समाज को राह दिखाता है। मगर बीजेपी के लोग समाज को बॉटने व लोगो को निम्न सोच बांटने का भी कार्य कर रही है। यूपी में योगी सरकार व बीजेपी का जनाधार समाप्त हो चुका है। यह बयान उसी की बौखलाहट है। प्रधानमंत्री का बयान देश को स्वच्छता का झूठा संदेश है क्योंकि इसकी हवा मुख्यमंत्री खुद निकाल रहे है। जुमले बाज़ी के अलावा बीजेपी कुछ नही है।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अखिल कौशिक, अरुण कुमार एडवोकेट, कमल जाटव,सुरेंद्र फौजी, सुनील दास,एडविन मसीह, ज्योति मसीह, वसीम अंसारी,मोनीश मैसी रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार