मेरठ में 28 को होंगी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा

 


मेरठ। आगामी 28 को आने वाली सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक राष्ट्रीय महासचिव जगबीर सिंह गुर्जर एवं मंडल प्रभारी रणवीर सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर हुई। जहां स्वागत, रॉड मैप, जनसभा पर चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि मेरठ जनपद की लगभग 300 गाड़ियां राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के स्वागत के लिए खड़ी होंगी। लगभग 1000 गाड़ियों का काफिला शिवपाल के साथ होगा। जिलाध्यक्ष एवं कैंट प्रत्याशी विपिन चौधरी ने बताया कि सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा मेरठ में ऐतिहासिक होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, प्रसपा नेता शैंकी वर्मा, मुकेश यादव, जीशान अहमद, कलुआ कुरेशी, दानिश राणा, दीपक सिरोही, अंकुर राणा, आमिर राणा, सुहैल कुरेशी, असलम, सुनील त्यागी, डॉक्टर तेवतिया आदि मौजूद रहें।.

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति