10 अक्टूबर को होगा बीवी नंबर वन का पहला ऑडिशन

 


मेरठ। सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा करवा चौथ स्पेशल बीवी नंबर वन की पहली लेडीस मीटिंग गढ़ रोड स्थित होटल अनंता में आयोजित की गई, जिसमें जितने भी लेडीस 10 अक्टूबर को होने वाले ऑडिशन में भाग लेंगे। उन सभी के फॉर्म आयोजित किए गए। सभी लेडीस को फाइनल प्रोग्राम में होने वाले फंक्शन की जानकारी भी दी। यह प्रोग्राम सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप के डायरेक्टर राजीव कुमार जूनियर सनी देओल ने जानकारी दी। मीटिंग में शिखा बंसल, छवि गुप्ता, प्रीति त्यागी, नीलम, नेहा शर्मा, रीता वास्कले, ज्योति गुप्ता, ममता वर्मा, पारुल, मंजू गर्ग, पिंकी आदि महिलाएं मौजूद रही।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह