10 अक्टूबर को होगा बीवी नंबर वन का पहला ऑडिशन

 


मेरठ। सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा करवा चौथ स्पेशल बीवी नंबर वन की पहली लेडीस मीटिंग गढ़ रोड स्थित होटल अनंता में आयोजित की गई, जिसमें जितने भी लेडीस 10 अक्टूबर को होने वाले ऑडिशन में भाग लेंगे। उन सभी के फॉर्म आयोजित किए गए। सभी लेडीस को फाइनल प्रोग्राम में होने वाले फंक्शन की जानकारी भी दी। यह प्रोग्राम सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप के डायरेक्टर राजीव कुमार जूनियर सनी देओल ने जानकारी दी। मीटिंग में शिखा बंसल, छवि गुप्ता, प्रीति त्यागी, नीलम, नेहा शर्मा, रीता वास्कले, ज्योति गुप्ता, ममता वर्मा, पारुल, मंजू गर्ग, पिंकी आदि महिलाएं मौजूद रही।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार