नकली फ़ूड सप्लीमेंट कारखाने में बन रहा था मौत का सामान, 1 अरेस्ट: ब्रान्डेड लेबल लगाकर बेचते थे नकली सप्लीमेंट्स

            


 अनस नसीर की रिपोर्ट 

मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने नकली फूड सप्लीमेंट कारखाने का खुलासा करते हुए लाखों रूपये की कीमत का ब्रांडेड लेबल लगा सप्लीमेंट बरामद किया हैं।रिजर्व पुलिस लाइन के सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस द्वारा किये गये गुडवर्क की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर में सरईया मदरसे वाली गली में एक फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां पर विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के नाम पर नकली फूड सप्लीमेंट बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही एक आरोपी आसिफ सैफी पुत्र शमशेर सैफी निवासी किदवईनगर को गिरफ्तार किया। आसिफ मूल रूप से मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव           पुरबालियान के मौहल्ला हरसौली पट्टी का निवासी है और काफी समय से किदवईनगर में रहकर यह गोरखधंधा चला रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर मिश्रित पाउडर के 13 कट्टे, 28 फूड सप्लीमेंट के भरे हुए डिब्बे, 800 डिब्बे खाली, भरे हुए कैप्सूल और इंजेक्शन, फूड सप्लीमेंट की विभिन्न ब्रांड कम्पनियों के रैपर, विभिन्न प्रकार के 7 किलोग्राम रंग, रैपर चिपकाने की एक मशीन और अन्य सामान भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कम्पनियों के नकली फूड सप्लीमेंट तैयार किये जा रहे थे। गुडवर्क टीम में किदवईनगर चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह, जोगेन्द्र पाल सिंह, हैड कांस्टेबल चेतन कुमार, कांस्टेबल अरूण कुमार व आदेश कुमार के साथ एसओजी टीम से उप निरीक्षक विनय शर्मा, हैड कांस्टेबल अमित तेवतिया, अशोक खारी और जोगेन्द्र कसाना तथा कांस्टेबल रूपक नागर व गुरनाम सिंह शामिल रहे हैं।

चार्ज संभालते ही रविन्द्र सिंह ने किया गुडवर्क

किदवईनगर पुलिस चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह ने विगत दिवस ही यहां का कार्यभार संभाला था। उन्होंने चार्ज संभालने के तत्काल बाद ही बडा गुडवर्क किया। युवाओं के जीवन से खिलवाड करने वाले गिरोह के सदस्य को सलाखों के पीछे भेज दिया। इसको लेकर एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने चौकी प्रभारी व गुडवर्क टीम में शामिल सिपाहियों की सराहना की है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार