मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े गुड़ व्यापारी के घर लाखो की डकैती


 मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर शाम छह बजे गुड़ व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहां लगभग 20 मिनट तक मनमानी करते रहे। परिवार को गन प्वाइंट पर रखा। इसके साथ ही इन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया और धमकी दी गई कि यदि शोर मचाया तो सभी को गोली से उड़ा दिया जाएगा। यहां से बदमाश लाखों की नकदी व जेवरात के साथ कीमती सामान ले उडे।




 इस घटना की जानकारी मिलने पर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, उद्यमी भीमसेन कंसल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, हिंदू नेता मनीष चौधरी मौके पर पहुंच गए और पीडित परिवार से घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि शाम लगभग छह बजे गुड़ व्यापारी रजनीश कुमार का गेट खुला हुआ था, उनके बच्चे बाहर सड़क पर साईकिल चला रहे थे। अचानक ही सेंट्रो कार में सवार होकर आधा दर्जन बदमाश उनके घर में घुस गए। परिवार के मुताबिक पांच बदमाश घर के अंदर  असलाह लिए हुए परिवार को ध्मकाने में जुटे रहे। इसी के साथ परिवार के लोगों ने तमाम नकदी व जेवरात बदमाशों के हवाले कर दिए। बीस मिनट तक बदमाशों ने मनमानी की। चर्चा तो यह भी है कि मनमानी के दौरान बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों की पिटाई भी कर डाली। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंच गए। तत्काल ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें सभी पांच चेहरे साफ नजर आ गए। बताते हैं कि कुछ बदमाश घर के बाहर भी मौजूद थे, जो पल-पल की गतिविधि पर निगाह रखे हुए थे। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि यह घटना सरकार एवं पुलिस के लिए एक चुनौती है। इस चुनौती को स्वीकार कर लिया गया है, जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को सबक सिखाया जाएगा।उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

कहा है भाजपा का रामराज्य: गौरव स्वरूप

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। यहां पहुंचे गौरव स्वरूप ने कहा कि अब तो हमें भी डर लगने लगा है कि हम यहां कैसे रहें। सर्राफ लूट अभी तक नहीं खुली। मनोज गुप्ता के हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए। नई मंडी में डकैती की घटना को गई, क्या यहीं भाजपा का रामराज्य है।

सीसी कैमरे में कैद हुए बदमाश

गुड़ व्यापारी के घर में हुई लाखों की डकैती की वारदात सीसी कैमरे में कैद है। यहां तक कि बदमाशों के चेहरे भी साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे हालात में पुलिस के लिए बदमाशों की गिरफ्तारी करना आसान काम रहेगा। सीसीटीवी फुटेज जल्दी ही पुलिस जारी करेगी।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत