व्यापारियों से इस्पेक्टर बोले! जान है तो जहान है ..
- मेरी मेहनत नहीं जानी चाहिए खराब, सोशल डिस्टेसिग का होगा पालन
(अनिल शर्मा)
मवाना। कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान की परवाह करे बिना लाकडाउन का सख्ती से
पालन करने में जुटे इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी की टीम को आखिरकार सफलता मिल ही गई। पिछले 28 दिन से लगातार मेहनत कर रही मवाना पुलिस,चिकित्सक व मीडिया के लिए देर रात जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने राहत भरी खबर देते हुए नगर को ग्रीन जोन में शामिल कर सील खोलने के निर्देश जारी कर दिये। इस्पेक्टर मवाना ने आलाधिकारियो के निर्देश का पालन करते हुए नगर में चल रहे हाट स्पाट बिंदूओ से बेरियर हटवा दिये है। मवाना इस्पेक्टर की बडी सूझबूझ ओर मेहनत की दात देने पहुंचे व्यापारियों ने थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी का आभार व्यक्त कर इस्पेक्टर के निर्देश मिलने पर ही अपने प्रतिष्ठानों को खोलने की बात कही है। व्यापारियों ने थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी से बोलते हुए कहा कि सभी व्यापारी पुलिस के साथ है ओर आदेश मिलने के बाद ही दुकान को सोशल डिस्टेसिग से खोला जाएगा। इस दौरान इस्पेक्टर ने कहा कि पहले जान है तो जहान है। इसी के चलते व्यापारियों ने कोरोना योद्धा पुलिस को नगर ग्रीन जोन में शामिल होने पर बधाई ओर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रवीण जैन, विनय दुबलिश, विजय गुप्ता, भूपेंद्र त्यागी, राजेश कुमार, मनोज रस्तोगी, श्यामलाल गुप्ता आदि मोजूद रहे।