शुगर मिल सेंटर बंद होने पर किया हंगामा


अहमद हुसैन


 सरधना,भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने किनौनी शुगर मिल करनावल के क्रय केंद्र बंद होने पर किसानों ने हंगामा किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीसीओ व किनौनी शुगर मिल के यूनिट हेड से फोन पर बात की। किसानों ने  कहा कि जब तक  जब तक गन्ना खेत में  खड़ा रहेगा जब तक शुगर मिल एवं गन्ना क्रय केंद्र चलने चाहिए।
 सोमवार को कस्बा करनावल में किनौनी शुगर मिल के जी सेंटर पर किसान गन्ना लेकर के पहुंचे। गन्ना क्रय केंद्र पर  तोल बंद मिली। इसकी सूचना किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओ को दी। जिसके बाद भाकियू नेता राजकुमार करनावल, मास्टर वीरेंद्र सिंह व जिला सचिव मनोज त्यागी किसानों के बीच पहुंचे। तोल बन्द मिलने पर किसानों ने नाराजगी जाहिर की। राजकुमार करनावल  ने फोन पर जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर दुष्यंत कुमार व किनौनी शुगर मिल के यूनिट हेड केपी सिंह से फोन पर बात करते हुए क्रय केंद्र पर तोल चलाए जाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक किसानों के पास एक गन्ना खेत में खड़ा है जब तक क्रय केंद्र चलने चाहिए और शुगर मिल चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों व शुगर मिल में छूट होनी चाहिए भारतीय किसान यूनियन नेताओं एवं किसानों ने कहा कि पहले भी भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह दवथूवा व कुछ किसान गन्ना अधिकारी से भी मिले थे जिन्होंने पूर्व में यह भी कहा था कि जब तक गन्ना रहेगा जब तक शुगर मिले चलेगी इसको लेकर के गन्ना अधिकारियों ने किसानों को फोन पर आश्वासन दिया था। जिसके बाद तोल चलाए जाने पर किसान शांत हुए।
 ------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार