प्रवासी मजदूरों ने पालिका परिसर में किया योग
अहमद हुसैन
सरकारी मशीनरी और सामाजिक संस्थाएं खतरे के इस दौर में जी जान से मानव सेवा और मानव बचाव के लिएजुटी हुई है। इसी सेवा में सरधना नगर पालिका प्रशासन का प्रत्येक कर्मचारी अपने कार्य को कुशलता और मेहनत के साथ अंजाम दे रहा है आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए गए कार्य की चाहू करनाल से प्रयागराज पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों जो पालिका क्षेत्र से लगभग 7 किलोमीटर आगे निकल गए थे सूचना पर अधिशासी अधिकारी अमिताभ अरुण एवं पालिका अध्यक्ष सबिला बेगम ने पालिका की गाड़ी एवं कर्मचारियों को भेजकर वापस बुलाया और उनके भोजन की व्यवस्था चाय एवं करने की व्यवस्था की इस बात की प्रशंसा करते हुए शिक्षक नेता एवं समाजसेवी दीपक शर्मा ले कहा की अगर प्रशासनिक अधिकारी चाहते तो आराम से बच सकते थे लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्य पूर्ण किया और लगातार उनके लिए 3 दिन से भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई साथ ही उन सभी को काढ़ा पिलाया जा रहा है जो हम घरों में रहकर भी नही पी रहे हैं । एसडीएम अमित भारतीय ने बताया के नगर पालिका में रह रहे लगभग 50 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था भी नगर पालिका स्वयं गाड़ियों की व्यवस्था करेगी अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने सभी को भरोसा दिलाया कि वह उनको जल्दी ही उनके घरों को भेजने की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगी। साथ ही आज पालिका परिसर में उन सभी मजदूरों के लिए योग संस्थान द्वारा उनका योग नगर पालिका में शुरू कराया जिसमें पालिका अध्यक्षा सबिला बेगम एवं अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण और योग संस्था की ओर से अरुण कुमार के साथ-साथ सभी लोगों ने योग किया कार्यक्रम की व्यवस्था कर रहे सफाई नायक अमित पारचा की व्यवस्था पर पर अधिकारियों ने उनको सराहा और अच्छे माहौल में सभी ने योग किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पुत्र शावेज अंसारी, पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी, विपिन कुमार, मुनीश कुमार ,सोहन वीर, आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे।
अहमद हुसैन
True story