प्रतिबंध के बावजूद हॉट स्पॉट मीरापुर में चल रही है,कटर मशीने :उड़ा रही लॉक डाउन की धज्जियाँ।

रेड जोन में होने के बावजूद चल रही मशीने उड़ा रही लॉक डाउन की धज्जियाँ
नईम चौधरी
मीरापुर। हॉट स्पॉट क्षेत्र होने के बावजूद पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से प्रतिबंधित होने के बावजूद कटर मशीनें चल रही है।इस दौरान लॉक डाउन के उलंघन के साथ साथ सोशल डिस्टेसिंग की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।
कोरोना वायरस के चलते  सरकार ने पूरे देश मे लोक डाउन लागू कर रखा है।जिसके चलते जरूरी सेवाओ को छोड़कर सभी व्यापार व उधोगो को खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।लॉक डाउन 3 लागू होने पर सरकार ने ओरेंज व ग्रीन जोन में कुछ व्यापारों को खोलने की छूट दी है।किन्तु मुज़फ्फरनगर को रेड जोन में रखा गया है।जिस कारण यहाँ किसी प्रकार की छूट नही दी गई है।किन्तु रेड जोन में आने के साथ साथ हॉट स्पॉट मीरापुर में पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से कुछ लोग खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ा रहे है।मीरापुर के हॉट स्पॉट होने के बावजूद यहाँ प्रतिबंधित कटर मशीन(लकड़ी की कुट्टी काटने वाली मशीने)सार्वजनिक रूप से खुलेआम चल रही है।जबकि रेड जोन होने के अलावा हॉट स्पॉट की श्रेणी में रखे गए मीरापुर में इन मशीनें के चलने पर फिलहाल पूर्ण रूप से रोक है।किन्तु पुलिस व वन विभाग की लापहरवाही व अनदेखी के कारण यहाँ खुलेआम  लॉक डाउन की धज्जियाँ जमकर उड़ाई जा रही है।इतना ही नही सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी यहाँ कही नजर नही आता है।कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए सरकार भले ही कितने प्रयास कर रही हो किन्तु लोग कोरोना की गम्भीरता समझने को तैयार नही है।तथा एक बड़ी अनहोनी को बुलावा देने का कार्य कर रहे है।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह