मवाना में फिलहाल नहीं मिलेगी छूट, ओर बढ़ेगी सख्ती 


- हाट स्पाट को लेकर आलाधिकारियो के निर्देश  जारी
मवाना।(अनिल कुमार शर्मा )कोरोना के बढते आकडो को देखते हुए  आलाधिकारियो ने हाट स्पाट इलाके में ओर अधिक सख्ती के साथ लाकडाउन का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। फिलहाल मवाना पुलिस ने पूर्व से चली आ रही स्थिति को ज्यों का त्यों बनाने के साथ किसी भी प्रकार की छूट नहीं देना की बात कही है।  आलाधिकारियो के निर्देश पर मवाना इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी ने चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा बढ़ा देने के साथ आने जाने वाले लोगों को घूमने पर पाबंदी लगा दी है।  
      मवाना में दस कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। हालांकि इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी, सीएचसी प्रभारी डाक्टर सतीश भास्कर ने लाकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए नगरक्षेत्र में सील कर दिया गया था। नगरपालिका के गली मोहल्ले के साथ मुख्य मार्ग को सील करने के साथ बेरियर लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी। गुरूवार को आलाधिकारियो ने जनप्रतिनिधियों 
के साथ मिलकर कोरोना के बढते आकडो को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से सख्ती बरतने के साथ लाकडाउन का कडे से  पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।  इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी ने पुलिस टीम को लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया ओर सड़को पर तैनात पुलिस कर्मी को सख्ती से लाकडाउन का पालन करने व सख्ती बढाने के निर्देश दिये गये हैं।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार