मारपीट कर समझौता कराने के आरोप में दरोगा निलंबित

 


बुलन्दशहर/अनूपशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनूपशहर में तैनात एक दरोगा को पीड़ित पर अनावश्यक रूप से फैसला करने का दबाव बनाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। मामले की जाँच क्षेत्राधिकारी शिकारपुर को सौंपी गयी है। 
     एसएसपी को जानकारी मिली कि  उ०नि० गंगा सिंह द्वारा पीड़ित पर फैसले के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसएसपी तक पहुँचायी। दारोगा पर आरोप है कि उसने नन्दू पुत्र राम औतार निवासी अनीवास पर जिसका सुधीर पुत्र मानक चंद के साथ विवाद चल रहा था उसमें उक्त दारोगा ने समझौता कराने के लिए मारपीट कर दबाव बनाया। जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त दरोगा गंगा सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया तथा मामले के जाँच क्षेत्राधिकारी शिकारपुर को दे दी गयी है।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह