लॉकडाउन में भी बाज नही आ रहे दुकानदार

 


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी): स्याना में पुलिस की दिन रात की मेहनत और कार्यवाही के बावजूद भी लोग दुकाने खोलने से बाज़ नही आ रहे है। इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। पुलिस भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है। लेकिन गली मोहल्लों में स्थित दुकाने धड़ल्ले से खोली जा रही हैं। जैसे ही पुलिस के आने की खबर लगती है दुकानदार दुकानो के शटर गिरा कर घरों में छिप जाते हैं।
     प्रशासन द्वारा खाद्य वस्तुओं व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खोलने के निर्देश है लेकिन नगर में अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें भी आराम से खुल रही है। नगर में कई जगह देखने को मिला कि दुकानदार शटर गिरा कर दुकानों के बाहर बैठे रहते हैं ग्राहक के आने पर शटर उठाकर अपना काम धड़ल्ले से करने लगते हैं। यहाँ तक की टंकी, संदूक बनाने जैसे काम भी गली मोहल्लों में बिना किसी रोकटोक के किये जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में लॉक डाउन में अपने घरों रह रहे लोगों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
      जनपद के कई क्षेत्र रेड जोन में हैं और पिछले कुछ समय में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का ग्राफ काफी ऊपर चला गया था। लेकिन प्रशासन व डॉक्टर्स की मेहनत से अब कोरोना वायरस संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है। लेकिन कुछ गैरजिम्मेदार लोग उनकी इस मेहनत को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। अगर ऐसे लोगों पर नकेल न कसी गयी तो यह भी मुमकिन है कि शासन-प्रशासन, डॉक्टर्स व पुलिस की मेहनत बेकार हो जायेगी और इस महामारी पर काबू पाना भी मुश्किल हो जायेगा। 
       स्मरण रहे शिकारपुर क्षेत्र के एक गांव में लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए एक नाई ने गांव में लगभग 30 लोगों के बाल/शेविंग बनाये थे। जिसका खामियाजा नाई के कोरोना संक्रमित होने के साथ साथ अन्य 10 लोग जिनमे दो बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो गए। ऐसे में पुलिस व प्रशासन को यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि इस तरह से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करनी पड़ेगी। 
     इस संबंध में ईओ नगर पालिका राजीव कुमार ने बताया कि पालिका द्वारा ऐसे तमाम दुकानदारों को लॉकडाउन का पालन न करने पर नोटिस भेजे हुए हैं। यदि वे नही मानते है तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति