लॉकडाउन के उल्लंघन में महिला पर पति समेत मुकदमा दर्ज
बुलन्दशहर/जहांगीराबाद (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): हॉटस्पॉट बन चुके शिकारपुर निवासी महिला अपनी पति के साथ अपने मायके जहांगीराबाद जा पहुंची। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने महिला व उसके पति व बच्चे को क़्वारेटाइन सेंटर भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक शिकारपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र निवासी एक महिला पति और पुत्र के साथ अपने मायके अपने भाई रामवीर पुत्र मनीराम के घर न्यू पाठक कॉलोनी जहांगीराबाद पहुँच गयी। रामवीर के पड़ोसियों ने महिला के आने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पति-पत्नी व उसके बच्चे को क़्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया और उनपर लॉक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया। स्मरण रहे कि हॉटस्पॉट बन चुके शिकारपुर क्षेत्र में डॉ. देवेंद्र की कोरोना के चलते मौत हो गयी थी। तभी से प्रशासन की नजर शिकारपुर पर लगी हुई है। अब सवाल यह उठता है कि पुलिस प्रशासन के सख्त पहरे के बावजूद भी यह महिला पति के साथ शिकारपुर से कैसे निकल गयी और जहांगीराबाद पहुँच गयी।
प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने ट्रू स्टोरी को बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघण करने के आरोप में राधा पत्नी सुमित, सुमित पुत्र राधेश्याम निवासी मुफ़्तीवाड़ा थाना शिकारपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।