खुर्जा में मिला कोरोना संक्रमित, कई मोहल्ले सील

 


बुलन्दशहर/खुर्जा (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): खुर्जा में  कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद नगर के कई मोहल्लों को प्रशासन ने सील करने की कार्यवाही शुरु कर दी है। खुर्जा नगर के मोहल्ला पीरजादगान में एक कोरोना मरीज मिलने का मामला प्रकाश में आया है।
     मुख्य चिकित्सा अधिकारी के०एन० तिवारी के अनुसार खुर्जा के मोहल्ला पीरजादगान निवासी व्यक्ति अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल करीम, कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती था वहीँ से संदेह होने पर उसकी जाँच प्राइवेट लैब पैथकाइंड से करायी गयी। इसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद संक्रमित मरीज को L1 हॉस्पिटल चिट्टा भेज दिया गया है। कंटेन्मेंट कि कार्यवाही की रही है। संक्रमित मरीज के बाकी परिवार को इंस्टिट्यूशनल क़्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
     संक्रमित मरीज मिलने के बाद खुर्जा नगर के कई मोहल्लों को सील कर दिया गया है।  मोहल्ला तरीनान रोड, हनुमान टीला, छोटी होली, पदम् सिंह गेट, गोविन्द सिंह को सील कर दिया है तथा प्रशासन ने इन मोहल्लो में बाहरी आवाजाही पर रोक लगा दी है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..