छतारी पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश


बुलन्दशहर/छतारी (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): छतारी पुलिस ने गौकशी की घटना में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध छुरा बरामद किया है। 
      अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार , सीओ विक्रम सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार तिवारी ने गौकशी में फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी कलुवा उर्फ़ जाकिर को अवैध छुरा सहित गिरफ्तार किया है। 
       प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए गश्त कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि दो माह पूर्व छतारी क्षेत्रान्तर्गत गौशाला से एक गोवंश चोरी कर गोकशी की घटना में फरार अभियुक्त कलुवा उर्फ़ जाकिर, जोकि 25 हजार का इनामी है। वह गोधा बम्बा रोड पर खड़ा है। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँच कर घेराबंदी कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त कलुवा उर्फ़ जाकिर पुत्र साबिर अली निवासी मोहल्ला रजानगर थाना कवारसी जनपद अलीगढ का रहने वाला है। अभियुक्त कलुवा उर्फ़ जाकिर का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर 19 मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज है। 
      गिरफ्तार करने वाली टीम में जितेन्द्र कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक, उ०नि० रामनारायण सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल चालक विष्णु पचौरी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..