बुलन्दशहर में कोरोना के मिले पॉजिटिव केस

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी): कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन चुके क्षेत्र शिकारपुर से कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। यह सभी लोग पहले से ही कोरेनटाइन सेंटर में रखे गए थे। 
     मुख्य चिकित्साधिकारी के०एन० तिवारी ने बताया कि सुबह मिली जाँच रिपोर्ट में 8 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। डॉ० तिवारी का कहना है कि ये सभी मरीज शिकारपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र के निवासी है। ये लोग हेयर ड्रेसर से बाल कटवाने सहित उसके संपर्क में आने वाले लोग हैं। पॉजिटिव मरीजों को पहले से ही क़्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था जिन्हे अब जे० पी० चिट्टा स्थित कोविड-19 L1 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। जबकि सिकन्द्राबाद में भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 
      सिकन्द्राबाद के हीरा कॉलोनी निवासी सेनानिवृत्त शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले है। बताया जाता है कि उक्त शिक्षक दिल्ली के एक अस्पताल में डायलिसिस कराने जाते थे। उम्मीद है कि उन्हें यह संक्रमण वही से हुआ है। कोरोना पॉजिटिव शिक्षक को उपचार के लिए मेरठ स्थित कोविड-19 अस्पताल भेजा जा रहा है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार