बुगरासी में 4 संक्रमित और मिले, 16 पॉज़िटिव
बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): कोरोना संक्रमण का केंद्र बन चुके बुगरासी में हालात सामान्य होते नही दिख रहे है। शनिवार को फिर से 4 लोगों को सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । इससे पहले महाराष्ट्र के संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये फल व्यापारी की पत्नी को कोरोना की पुष्टि होने के बाद ये सिलसिला जारी है। शनिवार को कस्बे में पिता व उसके 2 पुत्र समेत 4 और लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अब कस्बे में यह संख्या 16 हो गई है। संक्रमित के सम्पर्क में आने की खबर मिलने पर फल व्यापारी के परिवार को क्वारंटाइन किया गया था। उसके बाद 10 लोगों को एक साथ कोरोना पॉज़िटिव आने पर कस्बे में खलबली मच गई। जिस पर कस्बे से अनेकों लोगों के सैम्पल लिये गये। गुरुवार को फिर एक महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो कस्बे में संक्रमित की संख्या 12 हो गई थी, शनिवार को उसी मोहल्ले के चार और लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई तो 16 संक्रमित के साथ बुगरासी टॉप हॉटस्पॉट बन गया। अभी कस्बे में लॉकडाउन को लेकर किसी तरह की राहत के कोई आसार नहीं हैं। घरों में पूरी तरह क़ैद लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है।