बिजली की दुकानें खोली गई लेकिन बाजार में भीड़ नहीं दिखाई दी


मवाना! मंगलवार को एसडीएम के निर्देश पर सर्राफा में बिजली की दुकानें खोली गई लेकिन बाजार में भीड़ नहीं दिखाई दिया सोमवार को खुली परचून की दुकानों पर भारी संख्या में भीड़ पहुंच गई थी. उनकी धज्जियां उड़ाई गई थी.लेकिन मंगलवार को सर्राफा व्यापारी ग्राहक का इंतजार करते हैं लेकिन क्लॉक नहीं पहुंचे सर्राफा व्यापारियों ने दुकान की सफाई की और अपना बालक बैठ कर वापस घर लौट आए उधर बिजली की दुकान पर हल्की फुल्की दुकानदार दुकानें बंद होने के बाद नगरपालिका द्वारा उठाया गया बाजार खुलने की सूचना धीरे धीरे पब्लिक में पहुंच रही है एक हजारों में पहुंच रही है मंगलवार को बाजार की स्थिति खराब दिखाई दी.


Popular posts from this blog

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट

कहानी खतौली उपचुनाव की......