स्याना को पालिका ने किया सेनेटाइज...

 


इमरान खान


स्याना /बुलंद शहर। कस्बा स्याना में नगर पालिका परिषद द्वारा मोहल्लों में सैनटाइज कराया गया। जिसके अंतर्गत मोहल्ला कसाईबाड़ा, चोटी चमंद, मैन बाजार, गढ़ स्टैंड, झंगारी की मंडी, जवाहर गंज आदि में सैनेटाइज कराया गया। अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सेनेटाइज का काम किया जा रहा है। कोरॉना वायरस से बचाव की जानकारी होर्डिंग और पोस्टर के द्वारा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी सफ़ाई कर्मियों को भी इस वायरस से बचाने के लिए मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स दिए गए हैं। हमारी प्राथमिकता सफ़ाई की साथ साथ नगर को इस बीमारी से बचाना है। ताकि इस बीमारी को फैलने से रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें, जिसे की जल्द से जल्द इस बीमारी से देश को मुक्त कराया जा सके। हम इस संकट की घड़ी में सिर्फ आपकी हिफाजत के लिए अपने परिवार से दूर हैं और आप भी अपनी परिवार के साथ सुरक्षित रहने चाहते हैं तो कृप्या अपने अपने घरों में रहें। प्रशासन आप की हर संभव मदद करेगा।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..