मदद को आगे आया ग्रामीण समाज विकास केन्द्र
कोरोना वापरस के चलते प्रदेश में चल रहे लॅाक डाउन में गरीबों के लिये सामाजिक संगठन सामने आ रहे है। इसीक्रम में ग्रामीण समाज विकास केन्द्र संगठन ने गरीबों की मदद करने का बीडा उठाया है। संस्था ने मवाना क्षेत्र के सनौता,गढीना व बहजदका आदि गांव में पहुंचकर वहां पर रहने वाली गरीब परिवार को २.५० किलो चावल, २.५० किलो आटा, नमक का एक पैकेट, एक- एक किलो उडद-मसूर की दात को वितरण किया। सामान पाकर गरीबो के चेहेर खिल उठे। संस्था के सदस्य नीरज व देवेन्द्र ,राहुल ,अनुज व अमित ने बताया संस्था समाज की सेवा में कईसालों से कार्य कर रही है। कोरोना वायरस केा मात देने के लिये प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन में संस्था गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिये आगे रही है।