मदद को आगे आया ग्रामीण समाज विकास केन्द्र

कोरोना वापरस के चलते प्रदेश में  चल रहे लॅाक डाउन में गरीबों के लिये सामाजिक संगठन सामने आ रहे है। इसीक्रम में ग्रामीण समाज विकास केन्द्र संगठन ने गरीबों की मदद करने का बीडा उठाया है। संस्था ने मवाना क्षेत्र के  सनौता,गढीना व बहजदका आदि गांव में  पहुंचकर वहां पर रहने वाली गरीब परिवार को २.५० किलो चावल, २.५० किलो आटा, नमक का एक पैकेट, एक- एक किलो उडद-मसूर की दात को वितरण किया। सामान पाकर गरीबो के चेहेर खिल उठे। संस्था के सदस्य नीरज व देवेन्द्र ,राहुल ,अनुज व अमित ने बताया संस्था समाज की सेवा में कईसालों से कार्य कर रही है। कोरोना वायरस केा मात देने के लिये प्रदेश में चल  रहे लॉक डाउन में संस्था गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिये आगे रही है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..