ख़बर छपते ही सक्रिय हुई पुलिस सब्जी मंडी के अन्दर वाहनों का प्रवेश वर्जित किया।सब्जी मंडी में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ने की ख़बर प्रकाशित होते ही पुलिस ने मंडी के मुख्य गेट को बन्द कराकर वाहनों को सड़क पर ही रोक दिया।


नईम चौधरी


मीरापुर।  मीरापुर की सब्जी मंडी में लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ने की ख़बर प्रकाशित होते ही पुलिस हरकत में आ गई।बुधवार को पुलिस ने सब्जी मंडी में आने वाली भीड़ पर सख्ती करते हुए।सब्जी मंडी का एक मुख्य द्वार बन्द कराकर केवल एक ही द्वार से लोगों को पैदल मंडी के भीतर प्रवेश कराया।सभी वाहनों को मंडी के बाहर ही रोक दिया।


मीरापुर की सब्जी मंडी में प्रतिदिन उमड़ने वाली भीड़ लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करती है।जबकि एसएसपी व जिलाधिकारी के सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रतिदिन पुलिस को आदेशित कर रहे है। मीरापुर की सब्जी मंडी में दिन निकलते ही हजारों की भीड़ जमा होती है।इस दौरान सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन कही नही नजर आता।सब्जी मंडी में मौजूद लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाती है।लगातार मिल रही शिकायत के बाद समाचार पत्रों ने सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ने की ख़बर प्रमुखता से छापी थी।ख़बर छपते ही बुधवार को पुलिस सक्रिय हो गई तथा पुलिस ने बुधवार की सुबह ही सब्जी मंडी में सख्ती दिखाते हुए मंडी में प्रवेश के लिए बने एक मुख्य गेट को बंद करा दिया।तथा मंडी के अन्दर लोगों के प्रवेश के लिए केवल एक ही गेट खुला रखा।साथ ही पुलिस ने बुधवार को किसी भी दुपहिया-चौपहिया वाहन को मंडी के अन्दर प्रवेश नही करने दिया।सभी के वाहनों को सड़क पर ही रोक दिया।इसके अलावा पुलिस ने यहाँ वाहनों का चैकिंग अभियान भी चलाया।पुलिस की इस कार्यवाही से मंडी में आने वाले लोगों में हड़कम्प मचा रहा और पुलिस को सख्ती के चलते बुधवार को सब्जी -फल मंडी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते दिखाई दिए।पुलिस ने बिना मास्क के भी किसी भी व्यक्ति को सब्जी मंडी के भीतर प्रवेश नही करने दिया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार