जिलाधिकारी व एसएसपी ने कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्पॉट बन चुके शिकारपुर का दौरा किया
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी व एसएसपी ने कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्पॉट बन चुके शिकारपुर का दौरा किया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थों के साथ शिकारपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा कर वहाँ के हालातों का जायजा लिया । जिलाधिकारी व एसएसपी ने वहाँ लॉक डाउन का पालन, सैनिटाइजेशन, आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति व अन्य सामानों की आपूर्ति का भी जायजा लिया।
शिकारपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित संदिग्धों के मिलने से पूरे कस्बे को ही सील किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों, फायर ब्रिगेड व नगरपालिका के वाहनों के माध्यम से सैनिटाइज़ कराया। जिलाधिकारी ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया और लॉक डाउन का पालन करने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन करने से ही इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है और लॉक डाउन का पालन न करने वालों, बिना वजह बाहर घूमने वालो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने साथ ही ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों के थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान चैक कराया गया और फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन व पल्स रेट चैक करायी गयी। उन्होंने कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों के बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में पीपी किट, मास्क, ग्लब्स, शॉवर कैप, सैनिटाइजर, साबुन आदि वितरित किये। साथ ही उन्होंने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।