जमात में आए कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

 


(अहमद हुसैन)


सरधना के जैन इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन के लिए रखे गए है  तब्लीगी जमात के सभी 14  लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सरधना क्षेत्रवासियों के लिए उस वक्त अच्छी खबर सामने आई जब आंध्र प्रदेश से रुहासा गांव में आई तब्लीगी जमात के सभी 14 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई । यह जानकारी सरधना सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने दी । सभी की जांच निगेटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है । वहीं क्षेत्र के लोगों को भी खुशी की लहर दौड़ गई। गौरतलब है की लोक डाउन के बाद पता चलने पर तब्लीगी जमात के सभी लोगों को रूहासा गांव से लाकर सरधना के आचार्य नमि सागर जैन इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया था । इससे पूर्व भी क्वॉरेंटाइन के लिए जैन कॉलेज में रखे गए आजाद नगर के सभी 25 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है बताते चलें के सरधना के मोहल्ला आजादनगर में मदीना मस्जिद में रुके हुए इंडोनेशिया के जमात में आए दो लोगों में कोरोनावायरस पाए जाने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ और सरधना क्षेत्र के 1 किलोमीटर एरिया को सील करते हुए 3 दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया । लेकिन उच्च अधिकारियों के संतुष्ट ना होने पर फिर इस कर्फ्यू को जिलाधिकारी अनिल ढींगरा के आदेश पर 5 दिन तक बढ़ाकर 8 अप्रैल तक का कर दिया गया था जो अभी तक लागू है इसी बीच पॉजिटिव ग्रस्त क्षेत्र आजादनगर में सैकड़ों लोगों के चेकअप कराए गए तथा उनको घरों में ही कोरनटेन किया गया था। जिसमें पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर करने की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद सरधना ने निभाई।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..