जहां देश कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ रहा है वहीं कुछ पूर्व प्रधान चौधरी शाकिर अली ने अपने  गांव व गलियों में सैनिटाइजर करके सरकार की इस मुहिम में साथ दिया

जहां देश कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ रहा है वहीं कुछ पूर्व प्रधान चौधरी साकिर अली ने अपने  गांव व गलियों में सैनिटाइजर करके सरकार की इस मुहिम में साथ दिया
नईम चौधरी
 मीरापुर। क्षेत्र के ग्राम नयागांव नरसिंहपुर चुड़ियाला पूर्व प्रधान मोहम्मद शाकिर में भी इस बात का परिचय देते हुए अपने गांव गली और मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। गांव के सभी वर्गो के लोग ग्राम पूर्व प्रधान चौधरी साकिर अली  की इस मुहिम की काफी प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि वह ग्राम प्रधान ना होते हुए भी अपने गांव को सुरक्षित रखना चाहते हैं और पूर्ण रूप से गांव की सेवा गांव को कोरोना वायरस  जैसी बीमारी से बचाने में लगे हुए हैं, पूर्व  प्रधान के लड़के सारिक राजपूत वह आरिफ राजपूत ने बताया कि हम सब लोग इस देश के वासी है और अपने गांव को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है वह  पूर्व प्रधान  ने लोगों से अपील  की है कि सरकार के आदेशों का पालन करते हुए गांव के सभी लोग सरकार का पूर्ण समर्थन करें वह इस बीमारी से लड़ने के लिए सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर अपने भारतवासी होने का का परिचय दें, इन मोके पर अब्दुल जब्बार ने भी उनके साथ रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..