डॉक्टर की मौत ने बुलंदशहर प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा दी

बुलंदशहर।( imran )डॉक्टर देवेंद्र कुमार की कॉरोना से दिल्ली के सदरजंग अस्पताल में हुई मौत ने बुलंदशहर प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा दी है। बुलंदशहर के जिस संस्कार हॉस्पिटल में उनका इलाज हुआ था उसे सील किया गया है। शिकारपुर के पूर्व नगर उपाध्यक्ष डाक्टर देवेंद्र कुमार को 7 तारीख को संस्कार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें गंभीर हालत में 8 तारीख को दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके साथ में उनकी पत्नी अर्चना वर्मा और रोहित वर्मा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। बुलंदशहर प्रशासन ने इस मामले में डाक्टर देवेंद्र कुमार की विक्रम औषधालय में कार्यरत समस्त स्टाफ, उनके परिवार, पिछले 14 दिनों में उनके अस्पताल में आए मरीजों का पता लगा कर उन्हें होम कोरंटाइन किया जा रहा है। इसके साथ ही बुलंदशहर के संस्कार हॉस्पिटल के डॉक्टर, उनके परिवार, स्टाफ को होम  कोरंटाइन किया गया है तथा उनका सैंपल की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरक्त 7 तारीख से उनके हॉस्पिटल में आए मरीजों की जानकारी की जा रही है। हॉस्पिटल के इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। प्रशासन ने शिकारपुर के मोहल्ला मंडी मै शिक्षा प्रचरनी सभा पैंठ चौराहा से मोहल्ला क़ुतुब दरवाजा तक समस्त गालियां, मोहल्ला कानूनगोयान में पैंठ रोड टंकी चौराहा तक समस्त गलियां, मैन बाजार, पालीवाल गंज आदि को सील किया गया है।  बुलंदशहर प्रशासन ने खबर की पुष्टि की।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति