बैंक खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी

स्याना/बुलंदशहर (शब्बीर अहमद): नगर के बैंकों में सरकारी सहायता राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। इस भीड़ में अधिकतर महिलाए थी जो जनधन खातों से सहायता राशि निकालने आयी थी। सीओ मनीष यादव व कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बैंक पहुँच कर लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया और उनसे इसका पालन भी कराया। बैंक के अंदर भी एक बार में 3 से 4 लोगो को ही जाने की अनुमति दी गयी।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच