अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र बसपा जिला सचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव 11 हजार रूपये, विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्र कुमार 5 हजार रूपये, नगर अध्यक्ष बबलू कुरैशी ने 5 हजार रूपये आर्थिक सहायता कर रूप में कुल 21 हजार रूपये का चेक उपजिलाधिकारी अनूपशहर को सौपा।

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की आर्थिक सहायता में सहभागी बनने की जब से अपील की है तभी से लोग अपने अपने स्तर से आर्थिक मदद के रूप में कुछ न कुछ दे रहे है। अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र बसपा जिला सचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव 11 हजार रूपये, विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्र कुमार 5 हजार रूपये, नगर अध्यक्ष बबलू कुरैशी 5 हजार रूपये ने आर्थिक सहायता कर रूप में कुल 21 हजार रूपये का चेक उपजिलाधिकारी अनूपशहर को सौपा।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार