तीन अप्रेल को मुजफ्फरनगर पहुंचेंगा मनोरंजन का कार्यक्रम


-कैराना, जानसठ और बुढ़ाना की तहसीलों के गांवों का होगा दौरा
मुजफ्फरनगर। माउंटेन ड्यू का विलेज कनेक्ट प्रोग्राम 3 अप्रैल को मुजफ्फरनगर पहुंचेगा। इसके तहत् 3 अप्रैल से 21 मई के दौरान  जिले की केराना, शामली, मुजफ्फरनगर, जानसठ और बुढ़ाना तहसीलों के 78 गांवों का दौरा करेंगे।
माउंटेन ड्यू एंड एनर्जी, पेप्सिको इंडिया के डायरेक्टर नसीबपुरी ने कहा कि ‘‘माउंटेन ड्यू की कोशिश हमेशा यही रही है कि हम देश के युवाओं को प्रेरित करें कि वह डर से न डरें। डर के आगे बढ़कर कुछ बड़ा कर दिखायें। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम 2000 से ज्यादा गांवों के युवाओं को सम्मनित करते हैं। पिछले 2 वर्षों में विलेज कनेक्ट प्रोग्राम ओर भी बड़ा एवं बेहतर हुआ है। इस साल भी हमारी कोशिश है कि यह प्रोग्राम नई ऊंचाइयों पर पहुंचे। बेवेरेज ब्रैंड माउंटेन ड्यू देश के 4 राज्यों के 2000 गांवों में अपने विलेज कनेक्ट प्रोग्राम का तीसरा संस्करण पेश करने के लिए तैयार है। यह प्रोग्राम अगले 3 महीने जारी रहेगा। 2020 संस्करण से पहले दो संस्करणों को भारी सफलता मिली है और देशभर में इनसे करीब 11.5 लाख लोग जुड़े थे। बताया कि माउंटेन ड्यू विलेज कनेक्ट का तीसरा संस्करण हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के गांवों में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान माउंटेन ड्यू के 32 अलग-अलग ट्रक देश भर का दौरा करेंगे। इस प्रोग्राम के तहत देशभर के हर उस गांव में जहां विलेज कनेक्ट प्रोग्राम होगा, उसमें कुश्ती, कबड्डी, बोरी दौड़ तथा रस्सा कसी जैसी स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। जानकारी दी कि ब्रैंड ने हमेशा से उन लोगों को सम्मानित किया है जो असाधारण परिणाम हासिल करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं रखते और इसी के चलते माउंटेन ड्यू प्रत्येक गांव के युवाओं को साथ लेगी। उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र तथा पदक प्रदान करेगी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत