सेक्युलर फ्रंट के द्वारा आयोजित परंपरागत फूलो की होली(होली मिलन) इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से मनाया गई और देश की एकता व अखणता को समर्पित करते हुए अपने वतन में अमन व शान्ति के लिये प्रार्थना की
मुजफ्फरनगर।शहर गोशाला में इस वर्ष भी सदभाव के रंग फूलो की होली संग से मनाया . कार्यक्रम में सर्वसमाज के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध नागरिक जनों का हुज़ूम मुक्त कंठ से की शानदार आयोजन की प्रशंसा और अतिथियों ने कार्यक्रम को आशीर्वाद देते हए सेक्युलर फ्रंट के पदाधिकारीयो को सर्वसमाज की आवश्यकता बताया .
कार्यक्रम को समय की आवश्यकता बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता माहराज़ गोविंद भूषण गोरिया मठ ने मुख्य अतिथि राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के यू ने की .एस पी देहात .सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार. सी ओ सिटी हरीश भदौरिया बार संघ पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी,अंजू अग्रवाल अध्यक्षा नगर पालिका परिषद बार संघ अध्यक्ष नसीर हैदर काज़मी सचिव प्रदीप मलिक व रेवती नन्दन व सुनील सिंघल व संजय मित्तल देवराज पवार डॉ प्रोफेसर आर के सिंह कृष्ण गोपाल मित्तल डॉ नजमुल हसन अमीर आज़म एडवोकेट रहे संचालन गौहर सिद्दीक़ी ने किया कार्यक्रम मे ज़िया चौधरी वसी अंसारी एड0 भारतीय किसान यूनियन के शाहीद आलम चरण सिंह शक्ति सिंह सलीम मलिक गुलबहार मलिक एडवोकेट, पण्डित सतीश शर्मा महेश बंसल शलभ गुप्ता एडवोकेट राकेश त्यागी .मोहम्मद अली अल्वी अरविंद गर्ग राशिद खोजी आसिफ खान डॉ विवेक अमित पटपटिया बोहरन लाल सरदार सतनाम सिंह डॉ इरशाद सम्राट नईम कस्सार नंद किशोर देश बन्धु हाजी लियाकत प्रवीण जैन राहुल वर्मा मोहन लाल वर्मा राजीव वर्मा सरदार बलविंदर सल ज्ञानी गुर बच्चन सिंह हाजी शाहिद मौलाना कलीमुल्ला मौलाना कादिर भूरा कुरैशी अनीस अहमद अमरजीत सिडाना .अशोक बाठला. कुँवर सेन एस कश्यप नवीन कश्यप. महबूब आलम ऐडवोकेट. फेज़ उर रहमान शाहवेज़ अंसारी, इंजीनियर नफीस राना रफी व वसी खेरी डॉ फुरकान मास्टर नज़र इक़रार फ़ारूक़ी फहीम सिद्दीक़ी राजीव शर्मा मंनोज वर्मा,बॉबी सभासद, असद पाशा अल्ताफ मिशल सूर्य राणा राशिद मंत्री असद फ़ारूक़ी ,शफीक अहमद थानवी कार्यक्रम को सफल बनाने मे बदर खान.इकराम कस्सार .शमीम कस्सार. मुर्शिद खान .शाहवेज़ राव .नफीस आजाद. शाहनवाज़ मलिक. शाहज़ेब खान मास्टर इसरार राशिद सिद्दीकी अरशद अंसारी हाजी शाहिद त्यागी हाजी मुरसलीन प्रधान जी शमीम प्रधान जरीफ कूरैशी मौलाना ताहिर सलीम अहमद पूर्व सभासद व समस्त सेक्युलर फ्रंट परिवार का सहयोग रहा. अंत मे अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने सब ही का धन्यवाद किया।