मुजफ्फरनगर में ईरान से वापस आये कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीजों की सीएचसी में जांच

 


नईम चौधरी
जानसठ। कोरोना वायरस के संदिग्ध तीन मरीजों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को जानसठ क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा निवासी एक महिला की जांच जानसठ सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार की देखरेख में की गई । जानकारी के मुताबिक उक्त महिला 14 फरवरी को ईरान से भारत लौटी है और जानसठ क्षेत्र के अपने गांव चित्तौड़ा पहुंची जिसकी जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ को दी गई जिलाधिकारी कार्यालय से जांच के आदेश मिलते ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग नें तत्काल  संज्ञान लेते हुए महिला की जांच की गई लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर राहत की सांस ली । इससे पूर्व में मीरापुर क्षेत्र के गांव गढ़ी मुझेडा निवासी 2 मरीजों की जांच भी  जानसठ स्वास्थ्य विभाग करा चुका है फिलहाल सभी तीनों मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत महसूस की गई है ।


चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार नें  एक सवाल के जवाब में बताया कि सीएचसी जानसठ में कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते एक वार्ड सुरक्षित रखा गया है  और उन्होंने कहा कि अभी तक जानसठ क्षेत्र में कोरोना वायरस के  कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए हैं लेकिन उन्होंने साफ सफाई की अपील भी क्षेत्रवासियों से की  इसके अलावा उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचा जाए तो बेहतर रहेगा हालांकि उन्होंने कहा  कि अभी तक इस बीमारी का इलाज बचाव से ही संभव है ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच